मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बाइक टकराने के मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। महिदपुर क्षेत्र के एक नाबालिग युवक जिशान पर तीन बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया और उसकी गर्दन में चाकू घोंपकर मौके से भाग गए। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना का घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, महिदपुर क्षेत्र के दर्जी बाखल इलाके में जिशान अपने दोस्त अरशान खान के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तीन किशोरों की बाइक जिशान की बाइक से टकरा गई। जिशान ने उन्हें सावधानीपूर्वक बाइक चलाने की सलाह दी, जिससे वे नाराज हो गए और विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया।
पीछे से किया गया जानलेवा हमला
महिदपुर पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान तीनों युवकों ने जिशान की गर्दन में पीछे से चाकू घोंप दिया और भाग गए। जिशान के परिजन उसे पहले महिदपुर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 50 किलोमीटर दूर उज्जैन के चरक अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने चाकू निकालकर युवक का इलाज शुरू किया।
वायरल वीडियो में दिखा दर्दनाक मंजर
घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जिशान की गर्दन में चाकू फंसा हुआ और वह दर्द से कराहता हुआ नजर आ रहा है। साथी इलाज के दौरान यह वीडियो बना रहे थे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से साझा हो रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
महिदपुर थाना पुलिस ने अरशान खान की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हमला करते और भागते हुए देखे जा सकते हैं। पुलिस इन फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।