उज्जैन के गदापुलिया इलाके में स्थित एक होटल में मुस्लिम डॉक्टर और एक हिंदू महिला के साथ ठहरने के मामले ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरी। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच में पहचान से जुड़ी अनियमितता पाई और कार्रवाई शुरू की।
होटल में ठहरने को लेकर विवाद
आगर-मालवा के बड़ौद निवासी 39 वर्षीय डॉक्टर शाकिर हुसैन मंसूरी और रतलाम की 30 वर्षीय महिला गदापुलिया के हकीमी होटल के रूम नंबर 153 में ठहरे हुए थे। यह सूचना हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को मिली, जिन्होंने तुरंत महाकाल थाना पुलिस को अवगत कराया।
दस्तावेज जांच में सामने आई अनियमितता
पुलिस ने होटल रजिस्टर और दस्तावेजों की जांच की। इसमें पता चला कि डॉक्टर ने अपना सही पहचान पत्र जमा कराया था, लेकिन महिला के स्थान पर अपनी पत्नी का आईडी प्रस्तुत किया गया था। यही वजह बन गई मामले को गंभीर और संवेदनशील।
महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल के अनुसार, महिला शादीशुदा है और उसके माता-पिता नहीं हैं। वह डॉक्टर की मित्र के रूप में उज्जैन घूमने आई थी। पूछताछ के बाद महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि डॉक्टर ने महिला के आईडी के स्थान पर अपनी पत्नी का पहचान पत्र क्यों दिया। साथ ही होटल के संचालन और ठहरने वालों की जानकारी थाने को समय पर दी जा रही है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।