मध्य प्रदेश में संस्कारधानी के रूप में विख्यात जबलपुर की रहने वाली सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चर्चा उनके नए बयान की वजह से है. इसमें उन्होंने सनातन धर्म के विरोधियों और कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि वह उन्हें खूब गाली दें, वह भी भजन बनाने और गाने का काम जारी रखेंगी. कहा कि उन्हें जो नाम और शोहरत मिली है, वह सनातन धर्म की वजह से है.

शहनाज अख्तर की ओर से मुस्लिम संगठनों और कट्टरपंथियों के खिलाफ दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. शहनाज अख्तर के मुताबिक मुस्लिम कट्टरपंथी उन्हें पर्दे में रहने की नसीहत दे रहे हैं, उनके भजन गाने पर आपत्ति करते हैं. उन्होंने इन सभी लोगों को ललकारते हुए कहा कि धंधा करने वालों को पर्दे में रहने की जरूरत होती है. वह भजन गाती हैं, इसलिए उन्हें पर्दे में नहीं, भगवान के भक्तों के बीच में रहना पसंद है.

विरोधियों को बताया मलेच्छ

शहनाज ने अपने विरोधियों को टुच्चा और मलेच्छ करार दिया. कहा कि इन लोगों को महिलाओं को आगे बढ़ते देखना पसंद नहीं है. इसलिए वह दबाने की कोशिश कर रहे हैं. एक कार्यक्रम के दौरान भजन गायिका शहनाज अख्तर ने कहा कि उन्होंने भजन गाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी. कहा कि भजन गाएंगी तो वह जहन्नुम में जाएंगी. इस पर कटाक्ष करते हुए शहनाज ने करारा जवाब दिया. कहा कि जिस धर्म में महिला का सम्मान नहीं होता, वह धर्म मानने योग्य ही नहीं. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म की तारीफ की. कहा कि हिंदू धर्म में नारी को देवी माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है. इसी वजह से उन्होंने सनातन धर्म को अपनाया है.

वायरल हो रहे शहनाज के वीडियो

अपने बयान में उन्होंने एक बार फिर अपने विरोधियों को चुनौती दी. कहा कि जिसे गाली देना हो वो देता रहे. वह 50 क्या, 500 भजन बनाएंगी और गाएंगी. वह वह सनातन धर्म और भक्ति की राह पर चल पड़ी हैं. कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता. शहनाज अख्तर के कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें वह मुस्लिम धर्म पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे उनके वीडियो का कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो काफी लोग आलोचना भी करते नजर आ रहे हैं.