मुंबई: बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि अधिकांश प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। बीएमसी चुनाव महत्वपूर्ण माने जाते हैं, क्योंकि 2025-26 के बीएमसी का सालाना बजट 74 हजार करोड़ रुपये है और यह एशिया का सबसे बड़ा नगर निकाय भी है। चुनाव 15 जनवरी को होंगे और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

नामांकन प्रक्रिया और समयसीमा
बीएमसी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और यह 30 दिसंबर तक चलेगी। 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 2 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। इस समय तक ज्यादातर पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है और गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल केवल आम आदमी पार्टी ने अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

महायुति गठबंधन में सीटों का सवाल
सत्ताधारी महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। बीती रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा शिवसेना को 90 सीटें देने को तैयार है, लेकिन शिंदे ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हैं। वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी यह तय कर रही है कि वह महायुति गठबंधन में लड़ेगी या अकेले दम पर चुनाव में उतरेगी। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी की भूमिका स्पष्ट कर सकते हैं।

महाविकास अघाड़ी में भी असमंजस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा को नवाब मलिक को लेकर आपत्ति है और वह एनसीपी को अधिक सीटें देने के पक्ष में नहीं है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में भी सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है और अभी तक इस गठबंधन ने भी सीटों का औपचारिक एलान नहीं किया है।