बीड, महाराष्ट्र: बीड पुलिस ने एक ज्वैलर को नकली सोना देकर बैंक से लगभग 2.5 करोड़ रुपये का लोन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंडित नगर, बीड के निवासी विलास उदावंत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की नई दुकान से 18 किलो चांदी भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, उदावंत ने पहले बीड में ज्वैलरी की दुकान चलाते हुए एक योजना बनाई थी। इस योजना के तहत उसने नकली सोने का इस्तेमाल करके फर्जी ग्राहकों के नाम पर बैंक लोन निकालवाए। वह स्वयं बैंक का सर्टिफाइड जांचकर्ता था और उसने नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि उसने कम से कम 16 नकली गोल्ड लोन पास करवाए।
पुलिस का अनुमान है कि दो महीने में इस तरह से उसने लगभग 2.5 करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद उसने अपनी बीड वाली संपत्ति बेच दी और पुणे के पास देहूगांव में रहने चला गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसकी नई दुकान पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि यह मामला बैंक लोन में सुरक्षा के लिए सोने का इस्तेमाल करने वाले सिस्टम में सुधार की आवश्यकता को दर्शाता है।