गुरुवार की सुबह मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित 23-मंजिला आवासीय इमारत सोरेंटो टावर में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के तुरंत बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आपात स्थिति में इमारत में फंसे 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सौभाग्य से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

वास्तविक जानकारी के अनुसार, आग वीरा देसाई रोड पर कंट्री क्लब के पास सुबह लगभग 10 बजे लगी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि 16वीं मंजिल के रिफ्यूज एरिया से 30-40 लोगों को सीढ़ियों के माध्यम से बाहर निकाला गया। वहीं, 15वीं मंजिल के एक फ्लैट में फंसी एक महिला और तीन अन्य लोगों को ब्रीदिंग अपैरेटस की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग ने 10वीं से 21वीं मंजिल के बीच इलेक्ट्रिकल शाफ्ट और वायरिंग, साथ ही कुछ राउटर, शू रैक और लकड़ी के फर्नीचर को प्रभावित किया।

दमकल विभाग ने कम से कम चार फायर इंजन और अन्य उपकरणों की मदद से सुबह 11.37 बजे आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और जांच जारी है।