लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद नया विवाद सामने आया है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान पुणे की एक महिला की स्याही लगी उंगली वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

इस तस्वीर से कांग्रेस के उन दावों को और तूल मिला है, जिसमें पार्टी ने दावा किया था कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीके अपनाकर वोट चुरा रही है।

पुणे की वकील उर्मी ने गुरुवार को वोट देने के बाद अपनी सेल्फी साझा की, जिसमें उनकी उंगली पर स्याही का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, “मोदी-फाइड इंडिया के लिए वोट दिया। जाई के वोट डाली, बिहार।”

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट की पड़ताल की और दावा किया कि यह साबित करता है कि एक राज्य का वोटर दूसरे राज्य में वोट डाल सकता है। इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में इसी तरह के आरोप लगाए थे, जब उन्होंने एक ब्राज़ीलियन महिला की फोटो के जरिए दावा किया था कि उसने अलग-अलग बूथों पर वोट डाला।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे ‘वोट चोरी का नया उदाहरण’ बताया। पार्टी की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रेशमा आलम ने इसे मजाकिया अंदाज में साझा करते हुए कहा, “मल्टी-स्टेट वोटिंग नया स्टार्टअप है। इन्वेस्टर: बीजेपी। प्रोडक्ट: नकली जनादेश।”

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं लोकसभा में महाराष्ट्र में वोट दूंगा, और विधानसभा में बिहार में। मैं मोदी के लिए वोट चुराऊंगा।” बिहार में कांग्रेस के सहयोगी RJD की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा कि इस तरह की घटनाएँ बीजेपी के पूरे सिस्टम की कमजोरी को उजागर करती हैं।

वकील उर्मी ने वायरल पोस्ट के बाद सफाई दी कि उनका यह पोस्ट केवल बिहार के मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से था और उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि उन्होंने वास्तव में उस दिन बिहार में वोट डाला।

इससे पहले ब्राज़ीलियन महिला की फोटो को लेकर भी विवाद हुआ था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि इसका उपयोग हरियाणा की वोटर लिस्ट में 22 बार किया गया। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि फोटो में दिख रही महिला लारिसा नेरी नाम की हेयरड्रेसर थीं, जिन्हें यह नहीं पता था कि उनकी तस्वीर राजनीतिक विवाद का केंद्र बन जाएगी।