भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 21 जुलाई तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेजा गया है। महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर गुरुवार को दोनों गुटों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी।