नागपुर कोराडी मंदिर में निर्माणाधीन स्लैब गिरा, 17 मजदूर घायल

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में कोराडी क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी जगदंबा देवस्थान में शनिवार रात लगभग 8 बजे एक गंभीर हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण मंदिर के निर्माणाधीन गेट की स्लैब अचानक गिर गई, जिससे 17 मजदूर घायल हो गए। घायल कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, वहीं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

जिला कलेक्टर विपिन इटंकर और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस निकेतन कदम इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। जिला कलेक्टर ने जनता से अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है। एक अधिकारी ने बताया कि स्लैब गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और विशेषज्ञ जल्द ही जांच करेंगे। घायल मजदूरों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता और डर का माहौल बना दिया है, सभी घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अफवाहों से बचें और बचाव कार्य में सहयोग करें। गेट की स्लैब गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही घटना का पूरा सच सामने आएगा। फिलहाल मलबा हटाने के लिए JCB मशीन लगाई गई है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है, जिसके कारण कई जगहों से दुर्घटना और जनजीवन प्रभावित होने की खबरें आ रही हैं। नागपुर में भी कुछ दिनों से बारिश रुक-रुककर हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here