पंजाब में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बनता जा रहा है। मोगा जिले में कोट ईसे खां मंडी के नजदीक शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ट्राला, दूध से भरा कंटेनर, एक कार और मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्राला चालक वाहन के केबिन में फंस गया, जिसे बाद में क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी के पास स्थित एक धर्म कांटे पर दूध का कंटेनर वजन कराने के बाद सड़क पर पीछे की ओर खड़ा किया जा रहा था। इसी दौरान घने कोहरे के कारण कोट ईसे खां की ओर से आ रहा बजरी से लदा ट्राला कंटेनर से जा टकराया। ट्राला के पीछे चल रही कार भी इस टक्कर की चपेट में आ गई। सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग भी इस दुर्घटना में फंस गए। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान कोट ईसे खां निवासी निर्मल सिंह के रूप में हुई है, जो काम पर जा रहा था। पुलिस ने दूध कंटेनर चालक और ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण अत्यधिक कोहरा बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए पंजाब के कई इलाकों में घने से बेहद घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं।
तापमान की बात करें तो गुरदासपुर राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट और बठिंडा सहित अन्य जिलों में भी ठंड का असर बना हुआ है।
वहीं प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। रूपनगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। खन्ना, पटियाला, जालंधर, लुधियाना और अमृतसर में भी एक्यूआई स्तर बढ़ा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे और बारिश के अभाव में प्रदूषक तत्व वातावरण में जमा हो रहे हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
उधर, जालंधर में भी कोहरे के कारण एक और सड़क हादसा सामने आया। सुबह के समय हाईवे पर रॉयल होटल के पास एक तेज रफ्तार पनबस ने टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बस चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।
पुलिस के अनुसार, बस चालक अत्यधिक गति से वाहन चला रहा था और यात्रियों द्वारा बार-बार सावधानी बरतने की चेतावनी देने के बावजूद उसने रफ्तार कम नहीं की। हादसे में एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।