अमृतसर में 22 दिसंबर को जसपाल नामक व्यक्ति पर कार सवार हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस आरोपी को हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी, तब उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारकर घायल किया और तुरंत काबू में ले लिया। यह घटना शहर के छेहर्टा इलाके में हुई।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 22 दिसंबर को जसपाल सिंह गुरु रामदास कॉलोनी में अपने दोस्त सिमरनजीत की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते अमृतपाल सिंह उर्फ रोनी और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी नियाणा वहां पहुंचे। हरप्रीत कार चला रहा था और अमृतपाल पिस्तौल से लैस था। अमृतपाल ने जसपाल पर दो गोलियां चलाईं, जो उसके दोनों पैरों में लगीं। घायल जसपाल पास के घर में छिपकर अपनी जान बचा सका, जबकि आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुख्य आरोपी अमृतपाल की निशानदेही पर मारहियां रोड के पास कूड़ा डंप से हथियार बरामद करने के लिए टीम पहुंची। इसी दौरान आरोपी ने एएसआई जैबीर सिंह पर फायरिंग की। एएसआई तलविंदर सिंह ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से .30 बोर की पिस्तौल और एक एक्सयूवी-500 कार बरामद की है। दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।