अमृतसर के गांव तारागढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इंग्लैंड में बच्चों के साथ रह रही मनप्रीत कौर (37) का आरोप है कि उनके पति हरजीत सिंह की सड़क हादसे में मौत जानबूझकर की गई साजिश का परिणाम थी।
जानकारी के अनुसार, हरजीत सिंह 12 दिसंबर की रात लगभग 9:30 बजे एक्टिवा पर मल्लियां से जंडियाला गुरु की ओर जा रहे थे। प्रधान ढाबा के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे हरजीत सिंह मौके पर ही घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।
मनप्रीत कौर का कहना है कि यह हादसा उनके जेठ सुखराज सिंह, सास मनजीत कौर और जेठ के बेटे साहिल प्रीत सिंह की मिलीभगत से orchestrated किया गया। उन्होंने बताया कि हरजीत सिंह इंग्लैंड से अपने हिस्से की जायदाद की स्थिति जानने के लिए वापस गांव आए थे, तभी उन्हें पता चला कि उनके सास-ससुर ने जायदाद अपने नाम करवा ली और हरजीत सिंह का नाम कुर्सी नामा में शामिल नहीं किया गया।
मनप्रीत ने यह भी कहा कि हादसे से पहले हरजीत ने उन्हें वॉइस मैसेज भेज कर चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मौत हुई तो इसके लिए परिवार जिम्मेदार होगा।
पुलिस जांच में जुटी
थाना जंडियाला गुरु की पुलिस ने सुखराज सिंह, मनजीत कौर और साहिल प्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और हर पहलू सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जायदाद को अपने नाम करने की योजना के चलते यह कथित साजिश रची गई थी।
इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।