डायबिटीज-डिप्रेशन से ग्रसित बाहुबली मुख्तार अंसारी, पंजाब से खाली हाथ लौटी UP पुलिस

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी डिप्रेशन में चला गया है, वह पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। डॉक्टरों ने उसे तीन महीने का बेड रेस्ट करने को बोला है। गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इसी मामले में अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए यूपी पुलिस रोपड़ पहुंची थी, लेकिन पुलिस टीम खाली हाथ लौट आई। बताया जा रहा है कि अब उसे तीन महीने तक यूपी नहीं ले जाया जा सकता।

आजमगढ़ जिले में मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसा जा रहा है। एक तरफ जहां उसकी और उसके सहयोगियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं पुराने मामलों की भी पड़ताल की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में एसपी के निर्देश पर तरवां थाना क्षेत्र में हुई हत्या में मुख्तार समेत उसके आठ सहयोगियों पर गैंगेस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामले में गैंगेस्टर कोर्ट ने 22 को मुख्तार समेत अन्य नामजद अभियुक्तों को तलब किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here