बलिया गोलीकांड में शामिल फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। डीआईजी आजमगढ़ सुभाषचंद दुबे ने बताया, ‘सभी आरोपियों पर 75-75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनपर एनएसए, गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर के तहत भी कार्रवाई होगी। आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। किसी तरह का कोई दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’। उन्होंने कहा, ‘वे बलिया में ही कैंप करेंगे। 24 घंटे में परिणाम सामने आएगा’।