पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात उस समय हुई, जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की।
लौटने पर दिखा चोरी का मंजर
पुलिस के मुताबिक, परिवार जब 16 जनवरी की देर रात घर वापस पहुंचा तो बाहर से मुख्य दरवाजा सुरक्षित मिला, लेकिन रसोई की खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी। अंदर प्रवेश करते ही घर का सामान बिखरा पड़ा मिला, जिससे चोरी की आशंका गहराई। जांच में सामने आया कि चोर घर से कीमती गहने और अन्य सामान ले गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वारदात से पहले और बाद की गतिविधियों का सुराग मिल सके।
पड़ोसियों और सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ
जांच के दौरान पुलिस पड़ोसियों और इलाके में तैनात सुरक्षा गार्डों से भी जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय इनपुट के आधार पर हर संभावित पहलू की जांच की जा रही है।
एक ही अलमारी से कीमती सामान गायब
घर के मालिक शैलेंद्र ने बताया कि वे पूरी रात शादी समारोह में रहे थे। लौटने पर ताले सुरक्षित थे, लेकिन घर के अंदर अव्यवस्था थी। चोरों ने विशेष रूप से एक ही अलमारी को निशाना बनाया, जिसमें करीब 5–6 लाख रुपये नकद, एक किलो से अधिक सोने के गहने और लगभग 10 किलो चांदी रखी हुई थी। पुलिस द्वारा देखी गई सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों के सुबह करीब 3:16 बजे खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसने के संकेत मिले हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।