बरनाला, पंजाब। लोहड़ी के दिन पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के परिवार को बड़ा नुकसान सहना पड़ा। उनके पिता, बूटा ढिल्लों का मंगलवार को निधन हो गया। करीब 70 वर्ष की आयु में बूटा ढिल्लों लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया।
अर्जन ढिल्लों मूल रूप से बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे से हैं। पिता के निधन की खबर मिलते ही पूरे कस्बे में शोक की लहर फैल गई। परिवार ने अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार निजी तौर पर संपन्न कराया और इस दौरान मीडिया से दूरी बनाई।
इस दुख की घड़ी में पंजाबी संगीत जगत के कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अर्जन ढिल्लों और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।