पाकिस्तान से भारत की सीमा पर अवैध तस्करी और घुसपैठ की कोशिशें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में बीएसएफ ने अमृतसर क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। ड्रोनों को तकनीकी अवरोधक प्रणालियों और सटीक खुफिया जानकारी की मदद से पकड़ा गया।
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, बरामद किए गए ड्रोनों में दो DJI Mavic 3 Classic और एक DJI Mavic 4 Pro मॉडल शामिल थे। ये ड्रोन रोरनवाला खुर्द, धनोए खुर्द और आईसीपी अटारी परिसर से पकड़े गए। बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग के इनपुट पर जवानों ने तुरंत कार्रवाई कर ड्रोन को निष्क्रिय किया।
बीएसएफ ने बताया कि आधुनिक तकनीकी उपकरण, पैनी निगरानी और मजबूत खुफिया नेटवर्क के चलते पाकिस्तानी तस्करों की कोशिशें विफल हुईं। सीमा सुरक्षा बल ने कहा है कि ड्रोन घुसपैठ और तस्करी के खिलाफ उनकी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लगातार जारी रहेगी।