लुधियाना, पंजाब। शहर के बस स्टैंड के नज़दीक सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब लिबड़ा कंपनी की एक बस अनियंत्रित होकर कई राहगीरों और दोपहिया वाहनों पर चढ़ गई। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि बस का ब्रेक अचानक फेल होने से यह दुर्घटना हुई।

घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस नंगल की ओर से लुधियाना में प्रवेश कर रही थी, तभी चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। अनियंत्रित बस ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी और इसके बाद सड़क किनारे चल रहे कई लोगों और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर के बाद कई लोग जोरदार तरीके से दूर जा गिरे और कुछ मौके पर ही बेहोश हो गए।

सूचना मिलते ही चौकी बस स्टैंड की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस के तकनीकी परीक्षण के लिए टीम भेजी गई है।