पंजाब के बठिंडा ज़िले के साईं नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सरहिंद नहर की एक शाखा में लगभग 60 फीट चौड़ी दरार आ गई, जिससे क्षेत्र के 200 से अधिक घरों में पानी भर गया। नहर टूटने से निचले हिस्सों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे कई घरों का सामान खराब हो गया और कई गलियाँ जलमग्न हो गईं।
बठिंडा के उपायुक्त शौकत अहमद परे ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नहर में बहाव बहुत तेज था, जिसके कारण यह दरार उत्पन्न हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोविंदपुरा हेड से पानी की आपूर्ति तत्काल रोक दी गई, जिससे दोपहर तक जलस्तर में लगभग एक फीट की कमी आई। प्रशासन ने जलनिकासी के लिए पंप लगाए हैं और अस्थायी रास्ते भी बनाए गए हैं ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।
प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से भोजन और पेयजल उपलब्ध कराया गया है। उपायुक्त ने बताया कि नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है और सर्वेक्षण के बाद पीड़ितों को मुआवज़ा दिया जाएगा। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इलाके में फॉगिंग शुरू करेगा ताकि संक्रमण और बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय लोगों ने नहर की जर्जर स्थिति को हादसे का प्रमुख कारण बताया है और इसकी शीघ्र मरम्मत तथा स्थायी समाधान की मांग की है। प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन भी कर दिया है, जो नहर टूटने के पीछे की वजहों की जांच करेगी।