चंडीगढ़ सट्टेबाजी का गढ़ बनता जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद गैंबलिंग का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है। चंडीगढ़ की स्मार्ट पुलिस की नाक में सट्टेबाजों ने दम कर रखा है। लगातार गिरफ्तारी के बावजूद सट्टेबाजी का यह गोरखधंधा थम नहीं रहा है और न ही सट्टेबाज अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं। शहर के सार्वजनिक स्थल, होटल और घर के अंदर धड़ल्ले से सट्टा खेला जा रहा है।
हालांकि क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल सहित सभी थाना पुलिस एरिया में पैट्रोलिंग कर सट्टा लगाने वालों को गिरफ्तार कर कई लाख रुपये कैश बरामद कर चुकी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते दो महीने में अलग-अलग जगह से करीब 55 लोगों को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके तकरीबन सात लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।