आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा निवासी 25 वर्षीय राहुल कौंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारती का मोबाइल व अन्य सभी दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।
27 फरवरी को चंडीगढ़ सेक्टर-23 में एक बुजुर्ग महिला के साथ स्नैचिंग हुई थी। साथ चल रहा युवक बुजुर्ग को धक्का देकर उनका पर्स छीनकर फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गया था। पड़ताल के बाद अब वह पकड़ा गया है। आरोपी बीटेक पास है और उसके पिता आईटीबीपी में एएसआई हैं। चंडीगढ़ में वह अपने पिता से मिलने आया था। इसी दौरान उसने स्नैचिंग की इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि 27 फरवरी को खरड़ निवासी 64 वर्षीय भारती महाजन सेक्टर-23 की ज्वेलरी मार्केट में किसी काम से आईं थीं। जब वह मार्केट में केबिन नंबर-दो से तीन के बीच पहुंचीं तो उनके साथ चल रहे युवक ने अचानक उनको धक्का दे दिया और उनका पर्स छीनकर भाग निकला। पर्स में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नकदी रखी थी। युवक के धक्का देने से भारती जमीन पर गिर पड़ीं और उन्हें चोट भी आई। उन्हें जीएमएसएच-16 ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ।
वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी में आरोपी नजर आया, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई और शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा निवासी 25 वर्षीय राहुल कौंडल के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से भारती का मोबाइल व अन्य सभी दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत को ही पूरा करने के लिए ही वह स्नैचिंग करता था। हालांकि अभी इस मामले में जांच जारी है।