मतगणना से पहले पंजाब में सियासी हलचल बढ़ गई है। सीएम चरणजीत चन्नी अचानक बुधवार दोपहर बाद चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की सरकारी रिहायश पहुंचे। यहां उनके साथ मंत्री भारत भूषण आशु, विधायक मदन लाल जलालपुर समेत उनके करीबी कांग्रेसी नेता भी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने पंजाब के ADGP इंटेलिजेंस को बुलाया। उनसे पंजाब के चुनाव परिणाम को लेकर फीडबैक लिया गया। हालांकि उसमें क्या निकला, इसको लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधी गई है।
हंग असेंबली पर मंथन, चन्नी को 2 सीटों की टेंशन
पंजाब में कुछ एग्जिट पोल भले ही आप को बहुमत दिखा रहे हों लेकिन अंदरखाते कांग्रेस को भी हंग असेंबली की संभावना है। इस सूरत में कांग्रेस किस तरह से रणनीति अपनाएगी, इसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है। वहीं सीएम चन्नी लगातार कांग्रेस हाईकमान के टच में भी हैं, ताकि उसके हिसाब से आगे कदम उठाए जा सकें। इसके अलावा सीएम चन्नी को 2 सीटों की टेंशन भी है, जिनसे वह खुद चुनाव मैदान में हैं। चमकौर साहिब में चन्नी की जीत तय मानी जा रही है लेकिन भदौड़ में वह आम आदमी पार्टी से कड़े मुकाबले में फंसे हुए हैं।
60 से 67 सीट जीतेंगे : जलालपुर
सीएम चरणजीत चन्नी से मिलने पहुंचे पटियाला के घनौर से विधायक मदनलाल जलालपुर ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सीटें जीतने की रणनीति बनाई थी। अब मतदान के बाद लग रहा है कि कांग्रेस 67 सीटें तक जीत सकती है। उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा ही नहीं कि पंजाब में दोबारा कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। जलालपुर ने कहा कि राहुल गांधी की रैलियों में जुटी भीड़ से पंजाब में कांग्रेस मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि पटियाला से कांग्रेस 5 सीटें जीतेगी। जैसे 2017 में 12 बजे तक आप आगे थी, इस बार भी वैसे ही होगा और अंत में कांग्रेस जीतेगी।