CM चन्नी के भांजे हनी को छाती में दर्द ,डॉक्टर कर रहे जांच

CM चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे हनी की तबीयत खराब होने के बाद गुरुवार दोपहर उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल (GNDH) में लाया गया है। फिलहाल उसकी जांच जारी है और उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं। अनुमान है कि पूरी जांच के बाद उसे GNDH की कॉर्डियो वार्ड में दाखिल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि चुनावों से पहले हनी लाइम लाइट में आए था। ED की रेड में हनी के घर से 10 करोड़ रुपए, लाखों की घड़ी और प्रॉपर्टी के कागज मिले। लंबे समय तब वह पुलिस रिमांड में ही रहा और बीते महीने ही उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जा चुका है।

जालंधर जेल में गुरुवार सुबह ही उसकी छाती में दर्द हुआ और जांच के बाद उसे GNDH में शिफ्ट कर दिया गया है। GNDH में अभी उसे एमरजेंसी में लाया गया है, जहां उसकी प्राथमिक जांच की जा रही है।

हनी ने बताया छाती में है दर्द

हनी ने अभी कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। वह मीडिया से बात नहीं कर रहा, लेकिन उसका कहना है कि उसकी छाती में दर्द है। जब हनी से पुलिस द्वारा की गई इंटेरोगेशन के बारे में पूछा गया तो उसने हामी भरी, लेकिन बोलने से मना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here