पंजाब को बुधवार को घने कोहरे ने घेर लिया। जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव काला बकरा के पास पांच वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसा तब हुआ जब एक अज्ञात ट्रक के पीछे चल रहे टिप्पर की जोरदार टक्कर हुई, जिससे पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी भिड़ गईं। हालांकि, दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
टक्करों के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल और पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करके यातायात सुचारू कराया।
मौसम विभाग ने बताया कि अमृतसर में दृश्यता लगभग शून्य रही, जबकि फरीदकोट में 20 मीटर, बठिंडा में 40 मीटर, लुधियाना में 200 मीटर और पटियाला में 300 मीटर दर्ज की गई। अगले दो दिन पंजाब में घना कोहरा और बढ़ती ठंड का अनुमान है।
तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। श्री आनंदपुर साहिब में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान होशियारपुर में 6.7 डिग्री, अमृतसर में 7 डिग्री दर्ज किया गया।
कोहरे और खराब मौसम के कारण अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें प्रभावित हुईं। कतर एयरवेज की दोहा के लिए सुबह 4:10 बजे की उड़ान 10:20 बजे रवाना हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह और स्पाइसजेट की दुबई उड़ानें भी लेट हुईं। इसके अलावा, श्रीनगर के लिए इंडिगो की उड़ान रद्द कर दी गई।