गढ़शंकर के रामपुर बिल्डों के जंगल में शनिवार को पुलिस और बाइक सवार आरोपियों के बीच गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी संदीप मलिक और डीएसपी दलजीत सिंह खख ने घटनास्थल का जायजा लिया।

फॉरेक्स एक्सचेंज शॉप से लूट का मामला
एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि माहिलपुर में बाइक सवार लुटेरों ने एक मनी चेंजर (फॉरेक्स एक्सचेंज) की दुकान से चार लाख रुपये की लूट की थी। मामले में डीएसपी दलजीत सिंह खख की अगुवाई में एसएचओ माहिलपुर मदन सिंह और गगनदीप सिंह की टीम ने आरोपी दिलाबर सिंह जोरा (शहबाजपुर, एसबीएस नगर) को गिरफ्तार किया।

घटना और मुठभेड़
शनिवार को रामपुर बिल्डों के जंगल में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने बिना नंबर बाइक पर सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक गोली पुलिस वाहन और बुलेट प्रूफ जैकेट पहने अधिकारी पर लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ओंकार सिंह उर्फ गोरा के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए गढ़शंकर सिविल अस्पताल भेजा गया।

हथियारों के साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
घायल के अलावा पुलिस ने राम आसरा उर्फ शम्मी और अरमान उर्फ मंगा (शहबाजपुर, एसबीएस नगर) को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपियों ने होशियारपुर सदर थाना क्षेत्र में भी हथियार की धमकी देकर लगभग 15 हजार रुपये की लूट की थी। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, एक देसी पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लूट, बंदूक के प्रयोग और अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।