मोहाली के सोहना इलाके में सोमवार शाम को कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलियों की आवाज़ से हड़कंप मच गया। सेक्टर-82 के मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में बाइक पर सवार हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजक कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसी दौरान एक कबड्डी खिलाड़ी भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि पटाखे चल रहे हैं, लेकिन जल्दी ही स्पष्ट हो गया कि यह गोलियों की आवाज़ है। मैच के दौरान करीब छह बार गोलियां चलाई गईं, जो दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच से गुजरीं। हमलावरों ने सीधे राणा बालाचौरिया को निशाना बनाया और मौके से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
सोहना में बेदवान स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय टूर्नामेंट में कई टीमें भाग ले रही थीं। मशहूर गायक मनकीरत औलख भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले थे।
मोहाली SSP हरमनदीप सिंह ने बताया कि राणा बालाचौरिया की बंबीहा गैंग से पुरानी दुश्मनी थी, और इसी विवाद का नतीजा यह घटना हुई। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालना शुरू कर दिया है और हमलावरों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
घटना के बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। SSP ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।