अमृतसर। सोमवार को शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता अनवर मसीह के बेटे जोएल मसीह की कार पर अज्ञात हमलावर ने गोलियां चलाईं। जोएल अपनी मां और बेटे के साथ कार में सवार थे। घटना के वक्त गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना मामूली रोड रेज से शुरू हुई। जोएल मसीह और एक अन्य कार चालक के बीच मोड़ लेने को लेकर बहस हुई थी, जिसे आसपास के लोगों ने शांत कराया। लेकिन रंजिश में आरोपी ने कुछ दूरी तय करने के बाद जोएल की कार का पीछा किया और गोलियां चला दीं। कार पर कई गोली के निशान देखे गए हैं, जिससे वारदात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की नाकेबंदी की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, जोएल मसीह, पूर्व अकाली नेता अनवर मसीह के बेटे हैं। अनवर मसीह 2020 में सामने आए 193 किलो ड्रग तस्करी मामले में मुख्य आरोपी रहे हैं और फिलहाल गुजरात की जेल में बंद हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले को रोड रेज के रूप में देख रही है, लेकिन पूर्व रंजिश के पहलू की भी जांच की जा रही है।