गुरदासपुर (पंजाब)। केंद्रीय जेल गुरदासपुर में निजी गार्ड के तौर पर तैनात पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह ने अपनी सरकारी एके-47 राइफल से अपनी पत्नी और सास को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस घेराबंदी के दौरान उसने आत्महत्या कर ली।
वारदात का विवरण
पुलिस के अनुसार घटना दोरांगला थाना क्षेत्र के गांव गुत्थी में हुई। गुरप्रीत रात करीब 3 बजे घर पहुंचा और राइफल से अपनी पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दोनों महिलाएं मौके पर ही दम तोड़ गईं।
अकविंद्र कौर की बहन परमिंदर कौर ने बताया कि गुरप्रीत और उनकी बहन की शादी 2016 में हुई थी और शुरुआत से ही दोनों के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे। उन्होंने गुरप्रीत को “साइको किस्म का व्यक्ति” बताया। पुलिस की शुरुआती जांच में भी यह सामने आया है कि दंपत्ति के बीच लंबा घरेलू तनाव था और उनके कोर्ट में भी मामले लंबित थे।
पुलिस ने घेरा और गुरप्रीत ने की आत्महत्या
हत्या के बाद गुरप्रीत फरार हो गया और गुरदासपुर की 7 नंबर स्कीम के सरकारी क्वार्टर में छिप गया। सूचना मिलने पर एसएसपी आदित्य के नेतृत्व में मल्टीपल टीमें, एसएसजी और एसओजी समेत, घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया।
पुलिस ने गुरप्रीत को आत्मसमर्पण के लिए घंटों समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपील को ठुकरा दिया और खुद की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।