लुधियाना। पंजाब पुलिस ने लुधियाना में एक आईएसआई-संचालित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले की योजना बनाने वाले 10 प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मलेशिया में स्थित तीन मुख्य संचालकों के संपर्क में थे। इन संचालकों ने स्थानीय गुर्गों के माध्यम से राज्य में हथगोले की आपूर्ति और हमला करने की योजना बनाई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों का लक्ष्य आबादी वाले क्षेत्रों में अशांति फैलाना था। डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में सुरक्षा बनाए रखने और सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।