लोहियां खास। कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा को धमकी देने के मामले में चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य हैरी बॉक्सर पर अब लोहियां खास के एक हलवाई से रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इस संबंध में थाना लोहियां में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित 55 वर्षीय हलवाई, जो स्थानीय व्यापार मंडल के प्रधान भी हैं, ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को दोपहर करीब 2:19 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल उठाते ही सामने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया। यह सुनते ही उन्होंने कॉल काटकर नंबर ब्लॉक कर दिया।
इसके बाद 5 दिसंबर को उसी नंबर से उनके बड़े भाई के मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम हैरी बॉक्सर बताते हुए कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और उसे पांच करोड़ रुपये चाहिए। साथ ही धमकी दी कि रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। कॉल के बाद आरोपी ने वॉइस मैसेज भी भेजे।
डर के कारण पीड़ित ने नंबर अनब्लॉक किया, जिसके बाद उसी दिन उसके मोबाइल पर दोबारा कॉल आया। कॉलर ने धमकी दी कि फोन न उठाने की सजा परिवार को भुगतनी पड़ेगी और पांच करोड़ रुपये हर हाल में देने होंगे। इसके बाद 11 दिसंबर को भी आरोपी ने कई बार कॉल कर रंगदारी की मांग दोहराई।
लगातार मिल रही धमकियों से दहशत में आए व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।