जालंधर के धोगड़ी रोड स्थित एक टूल फैक्टरी में हुए दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब फैक्टरी परिसर में काम के दौरान अचानक एक भारी कैंटर गिर पड़ा और उसकी चपेट में कई लोग आ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गदईपुर में संचालित विशाल टूल की दूसरी इकाई धोगड़ी रोड पर ‘मैक च्वाइस टूल’ नाम से चल रही है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में नियमित कार्य चल रहा था, तभी अचानक कैंटर गिरने से अफरातफरी मच गई। मृतकों में एक महिला श्रमिक भी शामिल है, जिसकी पहचान सिम्मी के रूप में हुई है। वह हाल ही में फैक्टरी में काम पर लगी थी और उसे यहां काम करते हुए करीब दस दिन ही हुए थे।

परिजनों के अनुसार सिम्मी विधवा थी और अपने दो छोटे बच्चों का पालन-पोषण अकेले कर रही थी। हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

हादसे की सूचना मिलने पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फैक्टरी के कुछ कर्मचारी भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक दो मजदूरों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची, जिससे नाराजगी भी देखने को मिली।

वहीं फैक्टरी प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और मैनेजर ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस हादसे ने फैक्टरी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।