जालंधर:ट्रांसपोर्ट कंपनी ने किया 640 बोरी धान का घपला

फिरोजपुर जिले में स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कोटइसे खां की प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी को करीब 10 लाख रुपये कीमत के धान का आर्डर दिया। इस धान की सप्लाई के लिए खरीदार की ओर से मुक्तसर की ट्रांसपोर्ट कंपनी को बुक किया गया।

मगर कोटइसे खां से फिरोजपुर तक धान सप्लाई करने के दौरान ही ट्रांसपोर्ट कंपनी ने उक्त धान को खुर्द-बुर्द कर दिया। थाना कोटइसे खां पुलिस ने शिकायत के आधार पर करीब एक माह की जांच के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामले की जांच कर रहे थाना कोटइसे खां के एएसआइ मेजर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता हरदीप सिंह (31) निवासी फिरोजपुर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि वह भगवती इलेक्ट्रो गेजीटेरियन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड गांव माना सिंह वाला (फिरोजपुर) में बतौर मैनेजर नौकरी करता है।

उनकी कंपनी द्वारा फरवरी माह के पहले सप्ताह में कोटइसे खां में स्थित कोहेनूर राइस एंड जरनल मिल्स को 640 बोरियां धान का आर्डर दिया गया था। उक्त धान की सप्लाई के लिए शिकायतकर्ता की कंपनी ने मुक्तसर की न्यू बिस्ट ट्रांसपोर्ट कंपनी को बुक किया गया था।

8 फरवरी के दिन उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक कोटइसे खां से 640 बोरियां धान लेकर रवाना तो हुए लेकिन उक्त धान की डिलीवरी शिकायतकर्ता की कंपनी के पास नहीं देने पहुंचे और आरोपितों ने उक्त 640 बोरियां धान जिसकी कीमत करीब 9 लाख 73 हजार 560 रुपये है को खुर्द बुर्द कर दिया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर करीब एक माह की जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक राजेश कुमार उर्फ राजू और सत्तपाल सिंह निवासी मुक्तसर के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज कर दिया। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपितों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here