खन्ना में पंजाब पुलिस पर हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के साथ मारपीट के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पीड़ित जगपाल सिंह वर्तमान में सिविल अस्पताल, खन्ना में उपचाराधीन है। अस्पताल में भर्ती जगपाल ने साइबर क्राइम थाना खन्ना के अधिकारी सनोज कुमार पर दुर्व्यवहार, मारपीट और उनकी दस्तार उतारने जैसे संवेदनशील आरोप लगाए हैं।

जगपाल सिंह के अनुसार, कुछ दिन पहले सिविल अस्पताल में उनकी पत्नी जो उनसे अलग रह रही है से कहासुनी हुई थी। इसके बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसी सिलसिले में साइबर क्राइम सेल के अधिकारी परमिंदर गिल ने उन्हें थाने बुलाया था।

बंद कमरे में पिटाई का आरोप

जगपाल का कहना है कि थाने पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और उन्हें साइबर क्राइम कार्यालय के सामने बने एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। कमरे का दरवाज़ा बंद करने के बाद उनके साथ पिटाई की गई, जिसमें उनकी दस्तार भी उतर गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि मानसिक दबाव में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “पहले से परेशान हूं, गोली मार दो”, जिस पर मौजूद एक अधिकारी ने कथित तौर पर कहा कि “यह इच्छा भी पूरी कर देंगे।” घटना के बाद जगपाल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

मारपीट की पुष्टि नहीं, जांच जारी- पुलिस

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए साइबर थाने के डीएसपी मोहित सिंगला ने कहा कि पति-पत्नी के विवाद की जांच साइबर क्राइम शाखा नहीं करती, लेकिन इस मामले में महिला द्वारा कुछ फोटो से संबंधित शिकायत साइबर क्राइम को दी गई थी, इसलिए जगपाल को बुलाया गया था।

डीएसपी ने बताया कि अभी तक मारपीट के आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सिटी थाना-1 को निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सत्यता जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।