केजरीवाल ने दी भगवंत मान को बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है.

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1504012009267892227?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504012009267892227%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

हम दिल्ली जैसा स्कूल और क्लीनिक यहां बनाएंगेः CM मान

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेश से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेश से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.

https://twitter.com/AHindinews/status/1504005060392800258?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504005060392800258%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

विरोधियों की निंदा करनीः CM भगवंत मान

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विरोधियों की निंदा नहीं बल्कि सिर्फ विकास का काम करना है.

विकास के लिए बहुत काम करनाः पंजाब के CM मान

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मेरे लिए खटकलां गांव कोई नया नहीं है. मैं पहले भी यहां आता रहा हूं. पंजाब में विकास के लिए बहुत काम करना है.

https://twitter.com/ANI/status/1504004213114028037?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504004213114028037%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

AAP के भगवंत मान के पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही आज का शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो गया है. आज के समारोह में सिर्फ मान ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

भगवंत मान बने नए मुख्यमंत्री

AAP के भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

मंच पर भगवंत मान

भगवंत मान के शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं. उनके साथ अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं.

शपथ ग्रहण शुरू होने में देरी

भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने में देरी हो रही है. पहले यह 12.30 बजे शुरू होना था, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाया है.

जल्द मंच पर पहुंचेंगे केजरीवालः संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल मंच पर पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण जल्द शुरू होगा.

भगत सिंह मेमोरियल में 3 तरह के मंच तैयार

खटकर कलां गांव में शपथ ग्रहण के लिए भगत सिंह मेमोरियल पर 3 मंच तैयार किए गए हैं. पहले मंच पर भगवंत मान शपथ लेंगे तो दूसरे मंच पर पंजाब के नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे. जबकि तीसरा मंच दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए तैयार किया गया है.

125 एकड़ में शपथ ग्रहण समारोह

जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह तकरीबन 125 एकड़ में किया जा रहा है, जिसमें से 44 एकड़ में पंडाल लगाया जा रहा है. नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने Tv9 भारतवर्ष से खास बातचीत करते हुए बताया कि तकरीबन 3 से 4 लाख लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में आने की संभावना है. इसी को देखते हुए तैयारी की जा रही है. 50 हजार लोगों के बैठने का इंतजार किया गया है. बाकी लोगों के लिए LED लगाए जाएंगे. समारोह में 8 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए 3 मंच तैयार किए गए हैं. बीच वाले मंच पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस दौरान मुख्य सचिव भी मंच पर मौजूद रहेंगे. दाहिने मंच पर भगवंत मान के अलावा चुने गए बाकी 91 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं बायें मंच पर अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेता बैठेंगे.

मैं ईश्वर की शपथ लेता हूंः AAP

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1503946788893433856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503946788893433856%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

पंजाब खुशहाल होः गायक गुरदास मान

खटकर कलां में पंजाब में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान ने कहा, “जो नई सरकार आम आदमी पार्टी की बनी है, उसमें लगता भी है कि सभी आम आदमी हैं. पार्टी आम है परन्तु विचार खास है. पंजाब खुशहाल हो, सुख शांति हो.”

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इस आयोजन के लिए महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह के लिए करीब आठ से 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से ‘आप’ ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है.

मान पर लोगों ने की फूलों की बारिश

मान के मोहाली से खटकड़ कलां के लिए निकलते समय उनके कुछ समर्थकों ने उनके वाहन पर पुष्प वर्षा की और उन्हें बधाई दी. भगवंत मान (48) ने राज्य के लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था. उनका कहना है कि उनके साथ पंजाब के तीन करोड़ लोग शपथ लेंगे.

बड़ी संख्या में जुट रहे लोग

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार की सुबह से ही राज्य के कई स्थानों से आम आदमी पार्टी के समर्थक खटकड़ कलां पहुंचने लगे हैं. पुरुष पीली पगड़ी पहने और महिलाएं पीले रंग के दुपट्टे ओढ़े नजर आईं. शूत्राना से पार्टी के एक समर्थक ने कहा, ‘‘ हम भगवंत मान और पूरे पंजाब को बधाई देना चाहते हैं.’’

शपथ से पहले ऐसे दिखे भगवंत मान

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1503949748964786180?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503949748964786180%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

लगातार सुरक्षा पर कड़ी नजर

Punjab.jpg 3

शपथ में शामिल होने पहुंचे दिल्ली के मंत्री

शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री पहुंचने लगे हैं. दिल्ली सरकरा में मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन पहुंच गए हैं.

भीड़ को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी

अधिकारियों ने कहा कि समारोह के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है. समारोह के लिए करीब 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए 16 मार्च को विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है.

सच हो रहा सपनाः मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के मान भगवंत मान को बहुत-बहुत बधाई. ईमानदार राजनीति और लोगों की तरक़्क़ी के लिए काम करने वाली सरकार देने का सपना लेकर अरविंद केजरीवाल जी ने 10 साल पहले आम आदमी पार्टी की नींव रखी थी. आज पंजाब में भी वही सपना सच हो रहा है.

https://twitter.com/msisodia/status/1503943700853891077?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503943700853891077%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

आज एक नया सवेराः भगवंत मान

भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा.

https://twitter.com/BhagwantMann/status/1503926299789647873?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503926299789647873%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिनः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1503942380373741569?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503942380373741569%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fpunjab-new-cm-oath-ceremony-2022-aap-chief-minister-bhagwant-mann-khatkar-kalan-ancestral-village-of-bhagat-singh-1119252.html

1 लाख से ज्यादा लोगों के जुड़ने की संभावना

शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली और पंजाब के तमाम बड़े आम आदमी पार्टी के नेता भी वहां मौजूद रहेंगे. पीले रंग की पगड़ी और चुनरी में वहां पर एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है.

करीब 12:30 बजे होगा शपथ ग्रहण

सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान आज दोपहर करीब 12:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ये शपथ का कार्यक्रम भगत सिंह के पैतृक गांव नवांशहर के खटकड़ कलां में होगा.

शपथ ग्रहण की तैयारी

शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर चल रही है.

Oath Ceremony1

मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री!

माना जा रहा है कि पंजाब के नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल होंगे. पिछले हफ्ते हुए चुनाव में पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से AAP ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है.

सिर्फ मान ही लेंगे शपथ!

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान आज अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे.

राज्‍यपाल बनवारीलाल पहुंचे खटकड़कलां गांव

पंजाब के राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित शपथ दिलवाने के लिए खटकड़कलां गांव पहुंच गए हैं.

शपथ ग्रहण से पहले व्यापक इंतजाम

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर आज बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यह समारोह शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में स्थित खटकड़कलां गांव में होगा जोकि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है.