- पटियाला के दूधन साधां में जनसभा के बाद हरियाणा में प्रवेश करेगा राहुल का ट्रैक्टर मार्च, पहले पटियाला में मीडिया से हुए मुखातिब
- ट्रैक्टर यात्रा के अंतिम दिन कार्यक्रम मेंं कैप्टन अमरिंदर ने कहा-राज्य में एक लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी, राहुल ने किया स्वागत
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर केंद्र सरकार पर हमला किया। कृषि कानूनों के विरोध में खेती बचाओ यात्रा के बैनर से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे के समापन पर पटियाला में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों से किसान और खेती दोनों बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप और मर्डर के मसले पर भी बात की। राहुल ने कहा कि आज लाठियां चलना आम बात हो गई है। मैं लाठियां खाने को तैयार हूं, पर कांग्रेस कभी भी पीड़ित का साथ नहीं छोड़ेगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मोदी सरकार पर नौकरियों और कृषि कानूनों को लेकर सवाल उठाया। साथ ही कैप्टन ने एक लाख जॉब देने की घोषणा की।
बता दें कि आज राहुल गांधी पंजाब में ट्रैक्टर यात्रा समाप्त कर हरियाणा में प्रवेश करेंगे। दूधन साधां की जनसभा में पहुंचने से पहले पटियाला में मीडिया से रू-ब-रू हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस कानून से पंजाब की खेती और किसानों का सबसे अधिक नुकसान होगा। एमएसपी और फसल खरीद की व्यवस्था पर चोट के बेहद घातक परिणाम होंगे। उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना संकट को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि आज केंद्र सरकार कृषि और किसानों को तबाह करने पर आमादा है। यह बेहद घातक है। सरकार ने युवाओं से रोजगार छीन लिया और किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। हम किसानों के साथ पूरी तरह साथ हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जाने के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होने पर राहुल गांधी ने कहा कि आज लाठियां चलना आम बात है और थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या हो गया। उन्होंने कहा, मैं लाठी-डंडा भी खाने को भी तैयार हूं। कांग्रेस पीड़िता के साथ है। राहुल गांधी ने हाथरस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर ताज्जुब जताया। उन्होंने कहा कि पीएम इस मुद्दे पर क्यों नहीं कुछ कह रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर का एक लाख युवाओं का नौकरी देने का ऐलान
इससे पहले एक कार्यक्रम में राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ी घोषणा की। राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा के अंतिम दिन इस कार्यक्रम मेंं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में एक लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
इस दौरान राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य में एक लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा करने का स्वागत किया। राहुल गांधी ने कहा कि आज नौकरियां सृजित करना बेहद चुनौती भरा है। यह कदम उठाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से काफी रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं।