गैंगस्टर रह चुके गांव नंगल कला के एक युवक की साेमवार दाेपहर बाद हाेशियारपुर-टांडा राेड पर लाचाेवाल में टोल प्लाजा के पास सिर पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को मौके से 8 चले हुए खोल मिले हैं। युवक टांडा के पास मियाणी गांव में नशा छुड़ाओ केंद्र चलाता था। मृतक अणखवीर सिंह गांव नंगल कला का रहने वाला था।
अखणखवीर अपनी स्काॅर्पियो से टांडा की ओर से होशियारपुर आ रहा था। जब वह टोल प्लाजा से करीब 200 मीटर आगे गया तो उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। एसएचओ प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना के समय वह टोल प्लाज के पास थे, तभी उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी। पुलिस ने कहा मामले की जांच की जा रही है।