पंजाब के लाडोवाल टोल प्लाजा पर शनिवार रात एक वीआईपी लाइन विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब कार में सवार युवकों ने टोल टैक्स न भरने और वीआईपी लाइन से गुजरने की जिद्द की। टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिससे कार सवारों ने कर्मचारियों पर हमला किया और चार-पाँच गोलियां चला दीं।
घटना इतनी तेजी से हुई कि सभी कर्मचारी और राहगीर इधर-उधर भाग गए। पुलिस थाने से मात्र 100-150 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई, लेकिन आरोपी रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर फरार हो गए।
टोल कर्मी कुलजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी लुधियाना से फिल्लौर की ओर जा रही थी और इसमें 7-8 लोग सवार थे। जब उनसे वीआईपी कार्ड मांगा गया तो उन्होंने कोई कार्ड नहीं दिखाया और अपने आप को किसी विभाग का चेयरमैन बताने लगे। इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती गेट खोलने की कोशिश की और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
कुलजीत ने बताया कि हमलावरों ने टोल कर्मियों पर सीधी फायरिंग की, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। टोल कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए भागना ही सही समझा और कुछ ने डंडे उठाकर खुद की रक्षा की।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत टोल प्लाजा पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया है। एसएचओ लाडोवाल इंस्पेक्टर गुरशिंदर कौर ने कहा कि गाड़ी में सवार लोगों की पहचान की जा रही है और टोल कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी।