अमूल के बाद अब अन्य दूध विक्रता भी दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर दूध विक्रेता सोमवार को डीसी अमृतसर से मिलेंगे और ज्ञापन सौपेंगे। गौरतलब है कि अमूल ने इसी महीने की 1 तारीख को अपने दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ा दिए हैं, लेकिन दूध विक्रेता 15 रुपए तक दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
दोधी यूनियन के प्रधान रणजीत सिंह लोहारका व सुरजीत सिंह ने बताया कि दूध इस समय हलवाइयों को 45 रुपए प्रति लीटर दिया जा रहा है, जिसे वे 5 रुपए प्रति लीटर के अनुसार बेचते हैं। पशुओं का चारा महंगा हो रहा है। जो चारा पहले 20 रुपए में मिलता था, आज 40 रुपए किलो मिल रहा है। महंगाई दोगुनी हो चुकी है। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
लेकिन उनके काम में मुनाफा लगातार कम हो रहा है। अपनी दिक्कतों को लेकर ही दोधी सोमवार को डीसी अमृतसर से मिलेंगे। इतना ही नहीं, अगर प्रशासन ने उनकी बात न सुनी तो दोधी सप्लाई भी बंद कर सकते हैं।
सीधा जेब पर पड़ेगा असर
दोधी 15 रुपए प्रति किलोग्राम के अनुसार दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। दूध की कीमतों के साथ ही दही, पनीर, देसी घी और लस्सी के दाम भी बढ़ जाएंगे, जिसका बोझ सीधा आम आदमी के किचन पर पड़ने वाला है।