मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस सप्ताह पंजाब में किसानों द्वारा किए जा रहे कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने की संभावना है। इस घटनाक्रम से परिचित लोगों ने इसकी जानकारी दी है। पिछले सप्ताह ही सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को संसद से पारित किया। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इन विधेयकों पर हस्ताक्षर कर दिया गया है और ये विधेयक अब कानून बन चुके हैं।