संगरूर जिले के सूलरघराट क्षेत्र के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई, जिसके तुरंत बाद वाहन में आग भड़क उठी और वह देखते ही देखते आग का गोला बन गया।

इस हादसे में कार में सवार पंजाब पुलिस की एक महिला कर्मचारी और उनकी मां की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरबजीत कौर और उनकी माता के रूप में हुई है। सरबजीत कौर संगरूर में सीआईडी विभाग में कार्यरत थीं और अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के लिए जानी जाती थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में पलभर में आग लग गई और बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका। आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ा, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई।

सूचना मिलते ही दिडबा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।