फगवाड़ा। फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे पर गांव खजूरला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर लुटेरे बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना गांव के सरपंच ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
मौके पर पहुंचे डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि अब तक बैंक प्रबंधन की ओर से न तो एटीएम की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई गई है और न ही एटीएम में मौजूद नकदी की स्पष्ट जानकारी दी गई है, जिससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। पुलिस फिलहाल आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में भी इसी एटीएम में चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। लगातार हो रही घटनाओं से गांव में भय का माहौल है और बैंक की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।
डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि पुलिस की ओर से पहले भी बैंक को कई बार पत्र लिखकर सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा गया था, लेकिन इन निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया। बैंक कर्मचारियों के अनुसार, एटीएम में अधिक नकदी नहीं थी, फिर भी घटना को गंभीर मानते हुए उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा।
पुलिस ने सरपंच के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 10 बजे एटीएम में लूट की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है। फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एटीएम को सील कर दिया गया है और लुटेरों की तलाश जारी है।