फगवाड़ा के गऊशाला बाजार में मंगलवार देर शाम शिवसेना के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर जानलेवा हमला हुआ। जिमी करवल को गंभीर स्थिति में फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं इंद्रजीत करवल भी हमले में घायल हुए हैं।
मामले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन यह हमला 13 अप्रैल 2018 को फगवाड़ा गोल चौक में हुई घटना और गोली लगने से युवक की मौत के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। करवल परिवार ने दो दिन पहले ही पुलिस को शिकायत दी थी और संभावित खतरे की सूचना दी थी।
हमले के दौरान कथित रूप से तीन राउंड फायरिंग की गई, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे डीएसपी भारत भूषण को शिवसेना नेताओं और अन्य हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कर दिया कि वे किसी भी बयान के लिए तैयार नहीं हैं और अब बयान हमलावरों से लिया जाना चाहिए।
इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने बुधवार 19 नवंबर को फगवाड़ा बंद रखने का ऐलान किया है। शिवसेना नेताओं ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की कड़ी मांग की है।