देश देख रहा है कि हाथरस पीड़िता के परिजनों के साथ क्या हो रहा है, लेकिन पीएम चुप हैं- राहुल गांधी

हाथरस में हुए लड़की के गैंगरेप और हमले की घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि हाथरस पीड़िता के परिजनों के साथ क्या हो रहा है, लेकिन पीएम चुप हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हाथरस की घटना को लेकर गुस्सा है।



 हाथरस की घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश को मारा जा रहा है, मुझे धक्का लगना कोई बड़ी बात नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल बोले कि अगर किसी के बेटे या बेटी की हत्या कर दी जाए, फिर मां-बाप को बंद कर दिया जाए और डराया जाए कि सब चले जाएंगे हम बचेंगे. इसी वजह से मैं हाथरस गया और परिवार के साथ खड़ा रहना जरूरी था।

आपको बतां दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस पहुंचे और लड़की के पीड़ित परिवार से मिले थे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि कोई भी ताकत हमें चुप नहीं करा सकती। गौरतलब है कि गैंगरेप की शिकार लड़की गंभीर हालात में कई दिन जीवन के लिए जूझती रही। उसकी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here