पंजाब के फरीदकोट जिले में जैतो के बठिंडा रोड पर रविवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। हरियाणा नंबर की कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कोटकपूरा के सिविल अस्पताल और फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान गांव चंदभान की सिमरजीत कौर, गांव गुरु की ढाब की अंग्रेज कौर और 11 वर्षीय राजविंदर सिंह (चंदभान) के रूप में हुई है। थाना जैतो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार दुर्घटना के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी लोग चंदभान से जैतो के एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कुछ ही दूरी पर कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया।
हादसे की जानकारी मिलते ही चढ़दी कला वेलफेयर सेवा सोसायटी और अन्य स्थानीय संस्थाओं के कार्यकर्ता मीत सिंह मीता की अगुवाई में एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सिविल अस्पताल कोटकपूरा पहुँचाया। डॉक्टरों ने दो महिलाओं और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घायल सात लोगों में से चार को गंभीर हालत के कारण फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
डीएसपी जैतो इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस हादसे की पूरी जांच कर रही है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।