बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें करने वाले युवक के हाथ बांधे,मुंह काला कर गांव में घुमाया, बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप

वायरल वीडियो का फुटेज।

पंजाब के मुक्सर जिले के एक गांव में बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को लड़की के परिवार ने हाथ डंडे से बांधकर और मुंह काला कर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक अपने ही गांव की 10 वर्षीय बच्ची को लगातार तंग कर रहा था। बच्ची ने परिजनों को बताया तो परिजनों ने युवक को पकड़ सबक सिखाने के लिए उसका मुंह काला कर हाथ कंधों पर एक लकड़ी से बांध दिए और उसे गांव में घुमाकर उसके साथ मारपीट भी की। वीडियो वायरल होने के कारण यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गांव की सरपंच के पति कुलवंत सिंह ने कहा कि युवक काफी समय से गांव की छोटी-छोटी बच्चियों पर गलत टिप्पणियां करता था। उसे कई बार ऐसा न करने को लेकर समझाया गया। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जब उन्हें पता चला कि गांव के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे है और उसे गांव में मुंह काला कर घुमा रहे हैं तो तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इस बारे में थाना प्रभारी हरजीत सिंह मान ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है। जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here