राजस्थान के बारां ज़िले के शाहाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शाहाबाद से बारां की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की यात्री बस को जिओ पेट्रोल पंप के समीप एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क पर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक भी असंतुलित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में लगभग 24 लोगों के घायल होने की सूचना है, वहीं छह यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मृतकों की संख्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।