चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह भाजपा नेता और कुरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पीएमओ दिनेश वैष्णव और चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, रघु शर्मा, श्रावणसिंह राव, गौरव त्यागी, ओम शर्मा और राजन माली सहित कई राजनीतिक नेता अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का पता लगाया।
फायरिंग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।