दिल्ली में कार बम विस्फोट की घटना के बाद राजस्थान पुलिस सतर्क मोड में है। इसी क्रम में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए विस्फोटक की क्षमता इतनी अधिक थी कि यदि यह फटता तो करीब 10 किलोमीटर के दायरे में व्यापक तबाही संभव थी।
आमेट से नाथद्वारा ले जाया जा रहा था विस्फोटक
मौलिक जानकारी के मुताबिक संदिग्ध पिकअप आमेट इलाके से नाथद्वारा की तरफ जा रही थी। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोक लिया। पिकअप में रखे गए विस्फोटक की भारी मात्रा देखकर टीम के अधिकारी भी चौंक गए। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुला लिया गया।
विस्फोटक की प्रकृति और मात्रा की जांच
अधिकारियों ने बताया कि वाहन में मौजूद सामग्री अत्यधिक विनाशकारी साबित हो सकती थी। फिलहाल पुलिस जब्त किए गए विस्फोटक की गिनती कर रही है और उसकी संरचना, क्षमता व संभावित उपयोग की जांच की जा रही है।
पुलिस यह भी खंगाल रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक लाया कहां से गया और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। वाहन चालक से पूछताछ में कुछ संदिग्ध नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में टीमें जुट गई हैं। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से विभिन्न पहलुओं पर परख रही है।