दौसा। रविवार को डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा दौसा पहुंचे और लालसोट रोड स्थित बैरवा छात्रावास में आयोजित स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में उन्होंने समाज के विकास और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
डॉ. बैरवा ने कहा कि बैरवा समाज की कई पीढ़ियों ने अन्याय और उपेक्षा झेली है। हाल के वर्षों में युवा वर्ग ने इन मुद्दों को उठाया है, लेकिन गौरव की बात यह है कि अब समाज शिक्षा के माध्यम से समाधान की ओर बढ़ रहा है।
बाबा साहब से प्रेरणा
डिप्टी सीएम ने बाबा साहब आंबेडकर के जीवन को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन समानता और लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा और उनका संघर्ष हमें मानवता, समानता और लोकतांत्रिक चेतना की सीख देता है।
शिक्षा, संगठन और संघर्ष का संदेश
डॉ. बैरवा ने कहा कि बाबा साहब का संदेश आज भी प्रासंगिक है – “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।” उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति की समस्या आने पर वे हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।
मनरेगा पर टिप्पणी
पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने मनरेगा पर भी बात की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के समय इसे जवाहर रोजगार योजना कहा जाता था, जिसे बाद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के नाम से लागू किया गया। इस योजना में पहले कुछ कमियाँ थीं, जिन्हें सुधारते हुए मजदूरों को अधिक दिनों तक रोजगार सुनिश्चित किया गया।