प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख किया और पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति के तीन स्पष्ट संदेश दुनिया को दे दिए हैं।

पहला संदेश: भारत अब चुप नहीं बैठेगा
पीएम मोदी ने कहा कि अगर भारत पर आतंकी हमला होता है, तो देश अब खामोश नहीं रहेगा। जवाब कब, कैसे और किस रूप में दिया जाएगा, ये हमारी सेनाएं तय करेंगी। भारत अब अपने शर्तों पर कार्रवाई करेगा।

दूसरा संदेश: परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं भारत
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर से बार-बार दी जाने वाली परमाणु हमले की धमकियों का जवाब देते हुए कहा कि भारत ऐसी गीदड़भभकियों से डरने वाला नहीं है। भारत मजबूती और आत्मविश्वास के साथ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

तीसरा संदेश: आतंकियों और उनके संरक्षकों में फर्क नहीं
मोदी ने साफ किया कि भारत अब आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वाली सरकारों के बीच कोई भेद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का 'स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर' वाला भ्रम अब नहीं चलेगा। भारत अब आतंक के हर स्रोत को एक ही नजर से देखेगा।

https://twitter.com/ANI/status/1925456749160550558

पहलगाम हमले की याद दिलाई
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि उस हमले ने देश की 140 करोड़ जनता को झकझोर दिया। निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को एकजुट कर दिया और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का संकल्प लिया गया।

22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह
मोदी ने बताया कि सरकार ने सेनाओं को पूरी छूट दी, जिसके बाद मात्र 22 मिनट में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई और इससे पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।

"सिंदूर अब बारूद बन चुका है"
पीएम ने कहा कि जो लोग भारत की बहनों का सिंदूर मिटाने निकले थे, आज खुद इतिहास में दफन हो चुके हैं। भारत का खून बहाने वालों से अब हर कतरे का हिसाब लिया जा रहा है। उन्होंने चीन पर भी अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज मलबे में दबे पड़े हैं।